गुजरात चुनाव: BJP ने जारी की दूसरी लिस्ट, 6 उम्मीदवारों का किया ऐलान

गुजरात चुनाव: BJP ने जारी की दूसरी लिस्ट, 6 उम्मीदवारों का किया ऐलान

DESK : गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सियासी हलचल तेज़ हो चुकी है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है। गुजरात चुनाव को लेकर बीजेपी ने जो दूसरी सूची जारी की है, उसमें छह सीटों से उम्मीदवार का ऐलान किया गया है। बीजेपी ने धोराजी, खंभालिया, कुतियाना, भावनगर पूर्व, अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित डेडियापाड़ा और चोर्यासी विधानसभा सीट से अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। 




आपको बता दें,  गुजरात चुनाव के लिए पहले चरण के लिए जारी नामांकन की प्रक्रिया जारी है। सभी राजनीतिक पार्टियां अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर रहे हैं। पिछले दिनों बीजेपी ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी, जिसके बाद आज यानी शनिवार को दूसरी सूची भी जारी कर दी गई है। बीजेपी ने धोराजी सीट से महेंद्रभाई पाडलिया को उम्मीदवार बनाया है। 



बीजेपी ने खंभालिया से मूलुभाई बेरा, कुतियाना से ढेलिबेन मालदेभाई ओडेदरा, भावनगर पूर्व से सेजल राजीव कुमार पांड्या और डेडियापाड़ा सुरक्षित सीट से हितेश देवजी वसावा को चुनावी मैदान में उतारा है। बीजेपी ने चोर्यासी विधानसभा सीट से संदीप देसाई को उम्मीदवार घोषित किया है। पार्टी की तरफ से अब तक कुल 166 उम्मीदवारों के नाम सामने आ चुके हैं।