गोरखपुर में बदला मोहल्ले का नाम, मियां बाजार हुआ माया बाजार, अलीनगर हुआ आर्य नगर

गोरखपुर में बदला मोहल्ले का नाम, मियां बाजार हुआ माया बाजार, अलीनगर हुआ आर्य नगर

DESK: यूपी में गोरखपुर नगर निगम ने 50 वार्डों का नाम बदल दिया है। मियां बाजार अब माया बाजार और अली नगर अब आर्य नगर के नाम से जाना जाएगा। 50 वार्डों में से 24 का नाम महापुरुषों और बलिदानियों के नाम पर रखा गया है जबकि 10 नए वार्डो का नया नाम ही रखा गया है। 


वहीं 40 पुराने वार्डों का भी नया नाम रखा गया है। मोहद्दीपुर का नाम बदलकर सरदार भगत सिंह नगर किया गया है। पुर्दिलपुर वार्ड अब विजय चौक के नाम से जाना जाएगा तो वहीं जनप्रिय विहार वार्ड का नाम दिग्विजय नगर किया गया है। 


सिंधी समाज के भगवान झूलेलाल के नाम पर भी एक वार्ड बनाया गया है। निषाद बहुल नौसढ़ का नाम मत्स्येंद्र नगर रखा गया है। गोरखपुर नगर निगम के सभी 80 वार्डों के परिसीमन की अधिसूचना जारी कर दी गई है। एक सप्ताह में कोई भी नागरिक परिसीमन पर आपत्ति जता सकता है। इसी वर्ष नगर निगम का चुनाव भी होना है जिसे देखते हुए वार्डों के नाम काफी महत्वपूर्ण हो गए हैं।