GIPALGANJ : बिहार में बढ़ते अपराध के सामने पुलिस बेबस नजर आ रही है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है गोपालगंज से जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है. अपराधी हथियार के बल पर 3 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
बड़ी वारदात जिले के बड़हरिया रोड की है. जहां थावे के बंगरा गांव में लूटपाट की बड़ी वारदात हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक स्कॉर्पियो में कुछ लोग 3 लाख रुपये कैश लेकर जा रहे थे. तभी बड़हरिया रोड पर बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें घेर लिया. देखते ही देखते उन्होंने सरेआम हथियार निकाल कर लोगों के पर तान दिया और गोली मारने की धमकी देने लगे.
हथियारबंद अपराधी गाड़ी में बैठे लोगों से रुपये से भरा थैला लूटकर फरार हो गए. वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस टीम मामले की छानबीन में जुटी हुई है. घटनास्थल पर मौजूद आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.