GOPALGANJ : बिहार में बढ़ते अपराध के सामने पुलिस बेबस नजर आ रही है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है गोपालगंज से जहां अपराधियों ने एक शख्स को गोली मार दी. इस बड़ी वारदात से इलाके में सनसनी फैली हुई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात जिले के जादोपुर थाना इलाके की है. जहां बलुआ टोला गांव में अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. गोली लगने के कारण युवक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. उसे आनन-फानन में इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया. मिली जानकारी के मुताबिक बाइक सवार अपराधियों ने युवक को गोली मारी है.
वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जख्मी के परिजनों से बातचीत की जा रही है. पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है.