1st Bihar Published by: 13 Updated Tue, 30 Jul 2019 03:09:43 PM IST
- फ़ोटो
GOPALGANJ: इस वक्त की बड़ी ख़बर गोपालगंज से है, जहां एक महिला को दबंगों ने जिंदा जला दिया. गंभीर हालत में महिला को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि मांझा थाना क्षेत्र के माघी निमुईया गांव में कर्ज का पैसा मांगने पर दबंगों ने एक मजदूर की बुरी तरह से पिटाई कर दी. पति को बचाने गई पत्नी को बंधक बनाकर दबंगों ने केरोसिन डालकर जिंदा जला दिया. फिलहाल महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. पीड़ित ने बताया कि गांव के लाल बाबू, नंदलाल सहनी और बलिराम सहनी ने उससे पांच हजार रुपये उधार लिये थे. बकाया रुपये मांगने पर दबंगों ने हैवानियत की हद पार कर दी. प्रभारी एसपी सह मुख्यालय डीएसपी संतोष कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दे दिये हैं. गोपालगंज से मेराज अहमद की रिपोर्ट