PATNA : पटना के लोगों के लिए अच्छी खबर है. पटना में होम क्वारंटाइन 6 हजार लोगों की सेकेंड लेयर की स्क्रीनिंग समाप्त हो गई है और सभी पूरी तरह से स्वस्थ्य पाए गए हैं. किसी भी संदिग्ध में कोरोना के लक्षण नहीं मिले हैं.
डीएम कुमार रवि के निर्देश पर यह स्क्रीनिंग पिछले तीन दिनों में की गई. सेकेंड लेयर की स्क्रीनिंग में किसी में भी बीमारी के लक्षण नहीं मिले हैं. इनमें से 940 लोग विदेश से लौटकर आए थे.
इस बाबत अब प्रशासन का कहना है कि होम क्वारंटाइन ज्यादातर लोगों में अब बिमारी का खतरा नहीं नजर आ रहा है. इसके बाद भी उन्हे सतर्क रहने के लिए कहा गया है. सबसे ज्यादा पटना के मसौढ़ी में 514 लोगों की स्क्रीनिंग की गई, जहां कोई भी संदिग्ध नहीं मिला.