जवान ने महिला सिपाही के साथ किया रेप, घर दिखाने के बहाने ले गया था बाइक से

जवान ने महिला सिपाही के साथ किया रेप, घर दिखाने के बहाने ले गया था बाइक से

DESK:  एक जवान ने महिला सिपाही के साथ रेप किया. वह महिला सिपाही को किराया का घर दिखाने के बहाने बाइक से लेकर गया था. जिसके बाद उसने महिला जवान के साथ रेप किया. यह घटना यूपी के गोंडा की है. 

केस दर्ज

गोंडा पुलिस लाइन में तैनात एक महिला सिपाही ने अपने सीनियर पर रेप का केस महिला थाना में दर्ज कराया है. जिसके बाद से आरोपी जवान फरार हो गया है. पीड़िता ने बताया कि कोतवाली मनकापुर में वह तैनात थी और बीते दिनों उसने पुलिस लाइन में आई थी. 2018 बैच का सिपाही अंकित राय उसे किराए पर कमरा दिखाने के बहाने 10 जनवरी को पोर्टरगंज मोहल्ले में स्थित अपने किराए के कमरे पर ले गया और उसके साथ रेप किया.

जान मारने की दी धमकी

महिला सिपाही ने आरोप लगाया है कि रेप के बाद जवान ने धमकी दी एक इसकी जानकारी किसी को दी तो जान से मार देंगे. लेकिन पीड़िता ने उसके खिलाफ केस दर्ज कराया है. इसके बारे में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस लाइन में तैनात 2019 बैच की एक महिला सिपाही ने अपने से वरिष्ठ 2018 बैच के सिपाही अंकित राय पर रेप का केस दर्ज कराया है. केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.