हां आप भी एक जिन्दगी बचा सकते हैं: गोल के पूर्ववर्ती छात्र डॉ.अभिषेक ने इंस्टीट्यूट के छात्रों को दिया CPR की ट्रेनिंग

हां आप भी एक जिन्दगी बचा सकते हैं: गोल के पूर्ववर्ती छात्र डॉ.अभिषेक ने इंस्टीट्यूट के छात्रों को दिया CPR की ट्रेनिंग

PATNA: गोल के पूर्ववर्ती सफल छात्र DR. अभिषेक जो आज डॉक्टर बनकर स्वस्थ समाज बनाने के मिशन में निरंतर कार्यरत हैं। आज गोल एजुकेशन विलेज में पहुँचकर वहाँ के छात्रों से उन्होंने मुलाकात की और इमरजेंसी केस में CPR के द्वारा कैसे हार्ट अटैक आने पर या सांस रूकने की स्थिति में मरीज की जान बचाया जा सकती है, उसकी ट्रेनिंग गोल के छात्र-छात्राओं को दी।


बता दें कि डॉ.अभिषेक एवं उनकी टीम लगातार जागरूकता फैलाने के मिशन के तहत हजारों लोगो को सी-पी-आर से संबंधित ट्रेनिंग दे रहे हैं। जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है। डॉ. अभिषेक ने तैयारी के दौरान अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि गोल के मार्गदर्शन का ही प्रतिफल है कि आज मैं डॉक्टर के रूप में पदस्थापित हूँ। डॉक्टर अभिषेक ने गोल विलेज में नीट की तैयारी कर रहे छात्रों को तैयारी से संबंधित महत्वपूर्ण टिप्स के साथ मेडिकल फिल्ड में आने वाली चुनौतियों से रूबरू करवाया और उनके सफलता की शुभकामना दी ।