Go First ने अब इस दिन तक रद्द की अपनी सभी उड़ानें, रिफंड को लेकर भी आया अपडेट

Go First ने अब इस दिन तक रद्द की अपनी सभी उड़ानें, रिफंड को लेकर भी आया अपडेट

DESK: कर्ज के दबाव से गुजर रही एयलाइंस गो फर्स्ट ने अपनी सभी फ्लाइट्स को अब 28 मई तक कैंसिल कर दिया गया है.  कंपनी ने बजट और परिचालन कारणों का हवाला देते हुए इन सभी फ्लाइट्स को कैंसिल किया है. इससे पहले भी कई बार एयरलाइंस ने सभी फ्लाइट्स को रद्द किया था. पहले 26 मई तक सभी उड़ानें रद्द थीं.


बता दे एयरलाइंस ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए कहा कि हमें यह सूचित करते हुए खेद है कि कारोबारी कारणों के चलते सभी फ्लाइट्स को 28 मई तक रद्द कर दिया गया है. उड़ान रद्द होने की वजह से हुई असुविधा के लिए हम क्षमा चाहते हैं. साथ ही कहा कि जल्द ही सभी यात्रियों को भुगतान रिफंड कर दिया जाएगा. 


GoFirst एयरलाइंस ने यह भी कहा कि कंपनी ने तत्काल समाधान और परिचालन को फिर से शुरू करने के लिए एक आवेदन दिया है. जल्द ही यत्रियों के लिए फिर से बुकिंग शुरू की जाएगी.फ़िलहाल इसके लिए अभी कोई डेट नहीं जारी की गई है.