गिरिराज सिंह के लिए CM नीतीश कुमार मांगेंगे वोट, तीन दिनों में कर चुके हैं 11 जनसभा और 3 रोड शो

गिरिराज सिंह के लिए CM नीतीश कुमार मांगेंगे वोट, तीन दिनों में कर चुके हैं 11 जनसभा और 3 रोड शो

लोकसभा चुनाव को लेकर नीतीश कुमार काफी एक्टिव नजर आ रही है। नीतीश कुमार तीसरे और चौथे फेज के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज तीन रैलियों को संबोधित करेंगे। वह बेगूसराय में गिरिराज सिंह के लिए भी प्रचार करने जाएंगे। 


मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री सुपौल संसदीय क्षेत्र के लखीचक उच्च विद्यालय खेल मैदान सिमराही राघोपुर में पहली जनसभा करेंगे। वहीं मधेपुरा के हरिहर शाह कॉलेज खेल मैदान उदय किशनगंज में दूसरी रैली करेंगे। इसके अलावा वो तीसरी जनसभा गिरिराज सिंह के संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में रेलवे उच्च विद्यालय खेल मैदान बछवारा में करेंगे। जहां कुछ दिनों पहले ही गृह मंत्री अमित शाह की चुनावी जनसभा हुई थी। 


मालूम हो कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 29 अप्रैल से ही मैराथन चुनावी सभा कर रहे हैं। नीतीश पिछले तीन दिनों में 11जनसभा और तीन रोड शो कर चुके हैं। सीएम के साथ जदयू स्टार प्रचारक की लिस्ट में शामिल नेता विजय कुमार चौधरी और संजय झा भी मौजूद हैं। मुख्यमंत्री पिछले तीन दिनों से मधेपुरा से ही चुनाव प्रचार अभियान की कमान संभाल रखी है और आज चुनाव प्रचार अभियान के बाद पटना लौट आएंगे। 


आपको बताते चलें कि, पिछले लोकसभा चुनाव में एनडीए ने 40 में से 39 सीटों पर जीत हासिल की थी। इस बार भी एनडीए की ओर से पूरी ताकत लगाई जा रही है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपेंद्र कुशवाहा, चिराग पासवान और जीतन राम मांझी के साथ जेडीयू-बीजेपी बिहार के दिग्गज नेता लगातार प्रचार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 6 जनसभा अब तक कर चुके हैं, 4 मई को भी पीएम का बिहार में कार्यक्रम होने वाला है।