SITAMARHI : सीतामढ़ी से बड़ी खबर आ रही है, जहां निगरानी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए घूसखोर सिविल सर्जन को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
मामला सितामढ़ी का है, जहां निगरानी की टीम ने घूसखोर सिविल सर्जन रविंद्र कुमार को 60 हजार रुपये घूस लेते उनके सरकारी आवास से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है.
सिविल सर्जन रविंद्र कुमार का आवास डिस्टिक जज की आवास के पास है, जहां से निगरानी विभाग की टीम ने उन्हें घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है. हालांकि वे किस मामले में और किससे घूस ले रहे थे यह अभी साफ नहीं हुआ है. निगरानी की टीम सिविल सर्जन रविंद्र कुमार को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है.