1st Bihar Published by: Updated Mon, 15 Aug 2022 03:50:05 PM IST
- फ़ोटो
DESK: मौसम का मिजाज बदला हुआ है। दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। जिसकी वजह से घर की दीवार अचानक गिर गयी जिसमें दबकर 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है। घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतकों में 3 बच्चे भी शामिल हैं। एक साथ पांच की मौत से गांव में मातम का माहौल है।
घटना छत्तीसगढ़ के कांकेर की जहां पति-पत्नी और तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गयी। पाखनजोर इलाके के इरपानार गांव में लगातार बारिश होने से सोमवार को घर की दीवार अचानक पांचों पर गिर गया। मलबे में दबने से पांचों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। मृतकों में पति-पत्नी और तीन बच्चे शामिल हैं।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को मलबे से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जश्न-ए-आजादी के दिन अहले सुबह हुई इस दर्दनाक घटना से इलाके में मातम का माहौल है। मिली जानकारी के अनुसार अत्यधिक बारिश होने की वजह से गांव की सड़कों का संपर्क पूरी तरह से टूट चुका है। सभी नदी और नाले उफान पर हैं। इसी वजह से घर का दीवार गिया और हादसे में घर के पांच सदस्यों की मौत हो गयी।