1st Bihar Published by: 15 Updated Tue, 17 Sep 2019 07:05:13 PM IST
- फ़ोटो
NEW DELHI: इन दिनों लगातार जीडीपी के आकड़े गिरते जा रहे है. नतीजा ये है की पिछले 5 सालों में सबसे कम आकड़ा अभी तक जो अंकित किया वो है 5 प्रतिशत. इसपर गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है की आरबीआई के लिए GDP का इतना गिर जाना आश्चर्य का विषय है. आरबीआई ने इसपर गंभीर चिंता जताते हुए कहा है की अपने अनुमान में आरबीआई ने 5.2 से 5.8 प्रतिशत GDP रहने का आंकलन किया था. लेकिन आंकड़े उससे भी नीचे चले जायेंगे ये अंदाजा नहीं था. शक्तिकांत दास ने ये भी कहा कि वे इसकी जांच करेंगे और जल्द ही इन आंकड़ों में सुधार लाएंगे.