गया में संदिग्ध की मौत, मेडिकल टीम ने अंत्येष्टि से पहले लिया सैंपल

गया में संदिग्ध की मौत, मेडिकल टीम ने अंत्येष्टि से पहले लिया सैंपल

GAYA:गया में एक मजदूर की मौत के बाद कोरोना संदिग्ध के तौर पर अंत्येष्टि के पहले उसका सैंपल लिया गया है। ईंट-भट्ठे मालिक को जब शक हुआ तो मजदूर और उसकी पत्नी को चुपके से एंबुलेंस से उसके गांव भेज दिया।


जिले के मोहनपुर थानाक्षेत्र के बभनी गांव के रहने वाले छठू मांझी की गुरुवार को मौत हो गयी। छठू बनारस के एक ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करता था। ईंट भट्ठे पर जब उसकी तबीयत खराब हुई तो उसके मालिक ने चुपके से छठू को उसके पत्नी के साथ एंबुलेंस से उसके गांव भेज दिया। सुबह होने पर गांव वालों को इसकी जानकारी मिली तो कोरोना की बीमारी का शक हुआ और इसकी सूचना मोहनपुर सीएचसी और थाने को दी गयी।


जब तक डॉक्टरों की टीम गांव पहुंची छठू मांझी की मौत हो गयी। मौत के बाद गांव में अफऱा-तफऱी का माहौल बना हुआ है। स्वास्थ्य विभाग के कोरोना फाईटर्स की टीम गांव पहुंची सैंपल लिया गया और शव को पैक कर परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं मृतक की पत्नी समेत करीबी लोगों को क्वारेंटाइन करने का निर्देश दिया गया है। वहीं गांव को सैनेटाईज भी प्रशासन की तरफ से करवाया गया है।