GAYA : गया में बेखौफ नक्सलियों ने दिनदहाड़े बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. हथियारबंद नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे जेसीबी और हाइवा को आग के हवाले कर दिया है.
घटना गया के डुमरिया प्रखंड के भौसादोहर गांव की है. जहां लेवी नहीं देने पर 12 से ज्यादा की संख्या में आए नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे पोकलेन और हाइवा को आग के हवाले कर दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मौके से फरार हो गए.
बताया जा रहा है कि डुमरिया के मेगरा गांव से भौसादोहर गांव तक पक्की सड़क का निर्माण कार्य चल रहा था. तभी हथियार से लैस नक्सली मौके पर पहुंचे पर और वाहनों को आग के हवाले कर दिया.