गैस सिलेंडर सिंबल के साथ चुनाव मैदान में उतरेंगे उपेंद्र कुशवाहा, ECI ने जारी किया चुनाव चिन्ह

गैस सिलेंडर सिंबल के साथ चुनाव मैदान में उतरेंगे उपेंद्र कुशवाहा, ECI ने जारी किया चुनाव चिन्ह

PATNA : पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने रविवार को ऐलान किया कि उनकी पार्टी ‘राष्ट्रीय लोक मंच' को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा गठित पार्टी को निर्वाचन आयोग के तरफ से चुनाव चिन्ह दे दिया गया है। इनकी पार्टी को भरा हुआ गैस सिलेंडर चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। 


कुशवाहा ने कहा कि, आगामी लोकसभा चुनाव में हमारी पार्टी एक सीट पर चुनाव मैदान में होगी। इस बार कराकट सीट से हमारी पार्टी राष्ट्रीय लोक मंच' भरा हुआ गैस सिलेंडर चुनाव चिन्ह के साथ मैदान में होगी। हमारी पार्टी को निर्वाचन आयोग के तरफ से कॉमन सिंबल दिया गया है। अब हम जल्द ही अपने कैंडिडेट के नाम की आधिकारिक एलान करेंगे। 


इसके साथ ही कुशवाहा ने कहा कि- हमारी पार्टी एनडीए के साथ सभी 40 सीटों पर जीत हासिल करने जा रही है। हमलोगों ने पूरी तैयारी कर ली है। सभी जगह पर हमलोग अच्छे अंतर से जीतेंगे। हमारी तैयारी पूरी हो चुकी है। इस बार मोदी सरकार 400 पार होने जा रही है। इसके साथ ही बिहार मने भी हमारी पार्टी के साथ ही साथ पूरा एनडीए 40 सीटों पर जीत हासिल कर रही है।