गरीब रथ एक्सप्रेस में बम की सूचना, सर्च अभियान जारी

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 20 Feb 2023 10:06:51 PM IST

गरीब रथ एक्सप्रेस में बम की सूचना, सर्च अभियान जारी

- फ़ोटो

RAJASTHAN: दिल्ली से चेन्नई जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस में बम की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया। जिसके बाद गरीब रथ को धौलपुर जंक्शन पर रोका गया है। जिसके बाद ट्रेन की बोगियों की तलाशी ली जा रही है। कई थानों की पुलिस के साथ-साथ आरपीएफ और जीआरपी के जवान भी ट्रेन की तलाशी में लगे हैं। 


मिल रही सूचना के अनुसार करीब दो घंटे से ट्रेन धौलपुर स्टेशन पर खड़ी है। इसे लेकर ग्वालियर स्टेशन पर भी अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि ट्रेन नंबर 12612 गरीब रथ एक्सप्रेस की बोगी नंबर जी2 और जी 3 में बम होने की सूचना मिलने के बाद सर्च अभियान चलाया जा रहा है। हालांकि अभी तक बम नहीं मिल पाया है।