Bihar Election 2025 : 'अब बदलाव का समय, बनाना होगा नया बिहार...', बोले मुकेश सहनी - कुर्सी की लालच में बिहार को भूल गए नीतीश कुमार Bihar Election 2025 : अमित शाह की नालंदा रैली से पहले यह इलाका बना ‘नो-फ्लाई जोन’, यह शहर बना ‘रेड जोन’ Bihar News: 12 साल पुरानी फाइलें बंद...अधिकारियों को मिली राहत, बिहार सरकार ने एक झटके में 17 अफसरों को दे दी क्लीनचिट BIHAR NEWS : पश्चिम चंपारण में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत, बगहा क्षेत्र में छाया मातम Bihar Police : PMCH से इलाज के दौरान कैदी फरार, बाथरूम की खिड़की तोड़कर दिया पुलिस को चकमा; मची अफरातफरी मुख्यमंत्री की वैकेंसी ! नीतीश कुमार को फिर से CM की कुर्सी मिलेगी ? दरभंगा में 'अमित शाह' ने कर दिया क्लियर...जानें Bihar News: बिहार में सेमीकंडक्टर क्लस्टर और डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का होगा निर्माण, लाखों युवाओं को मिलेगा रोजगार Asaram News : जेल से बाहर आएंगे आसाराम, हाईकोर्ट से मिली मंजूरी; जानें किस ग्राउंड पर मिली राहत BIHAR NEWS : मातम में बदली शोक यात्रा, अंतिम संस्कार से लौटते समय ट्रैक्टर पलटा; एक की मौत, पांच बच्चे घायल Bihar crime : असामाजिक तत्वों ने पेट्रोल पंप पर खड़ी तीन बसों को फूंका, लाखों का नुकसान; मचा हडकंप
1st Bihar Published by: Ganesh Samrat Updated Wed, 01 Mar 2023 01:24:56 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आज विधानसभा में कहा कि वैशाली में पुलिस ने गलवान शहीद के पिता के साथ जो किया है वह सही किया है. तेजस्वी ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार की पुलिस है जो न किसी को फंसा रही है औऱ ना किसी को बचा रही है. पुलिस सही काम कर रही है. विधानसभा में आज विपक्षी विधायकों ने गलवान शहीद के पिता के साथ पुलिस की ज्यादती का मामला उठाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया था, तेजस्वी ने उसके जवाब में पुलिस को क्लीन चिट दे दी.
गलवान शहीद के पिता के साथ पुलिसिया बर्बरता
वैशाली के जन्दाहा के चकफतह गांव के सैनिक जय किशोर सिंह गलवान घाटी में शहीद हो गये थे. उनके परिवार के लोग शहीद की प्रतिमा गांव में लगाना चाहते थे. जिस जमीन पर शहीद की प्रतिमा लगायी जानी थी, उस पर हरीनाथ राम के किसी व्यक्ति ने अपना दावा ठोक दिया और जमीन को अपना बता दिया. हरीनाथ राम ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर उस जमीन को अपनी जमीन बताया.
आवेदन सीओ को दिया गया था लेकिन जन्दाहा थाना पुलिस ने सीओ के दिये गये आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर लिया. जमीन के विवाद के इस मामले में पुलिस ने शहीद जय किशोर सिंह के पिता राज कपूर सिंह के खिलाफ रंगदारी, एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया. शहीद के परिवार के लोगों ने बताया कि सरकारी जमीन पर प्रतिमा लगाने की योजना थी. लेकिन जन्दाहा के थानेदार विश्वनाथ राम ने अपनी ही बिरादरी के एक व्यक्ति से एससी-एसटी एक्ट का झूठा केस दर्ज करा दिया. फिर पुलिस शहीद के पिता राजकपूर सिंह को घसीटते-पीटते हुए गिरफ्तार कर ले गयी. थानेदार ने शहीद के पिता पर रंगदारी मांगने का भी आरोप लगा कर उसे सही करार दिया.
विधानसभा में हुआ हंगामा
बुधवार को बिहार विधानसभा में इस मसले पर जमकर हंगामा हुआ. बीजेपी के विधायक सदन के वेल में पहुंच गये और शहीद के पिता के साथ इस तरह की बर्बरता करने वाले थानेदार पर कार्रवाई की मांग करने लगे. हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष को बोलने का मौका दिया. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने शहीद के पिता के साथ हुए मामले को उठाते हुए पुलिस पर कार्रवाई की मांग की.
तेजस्वी ने पुलिस को दिया क्लीन चिट
इसके बात तेजस्वी यादव बोलने के लिए उठे. उन्होंने कहा-प्रतिपक्ष के नेता कह रहे हैं कि शहीद के पिता को पुलिस ने अरेस्ट किया है. हम इतना जरूर कहेंगे कि ये महागठबंधन की सरकार आदरणीय नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में चल रही है. कानून अपना काम कर रहा है. इसमें ना किसी को फंसाया जा रहा है और ना बचाया जा रहा है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा के लोग पूरी बात नहीं जानते हैं. मैं उसी जिले से आता हूं. जिस गलवान शहीद का जिक्र किया जा रहा है, मैं उनकी शहादत के बाद उनके घर पर गया था. तेजस्वी ने कहा कि मैं विपक्ष में था फिर भी मैंने कहा था कि शहीद का एक स्मारक और गेट बनायेंगे. लेकिन शहीद के परिजन किसी दलित की जमीन पर स्मारक बनवाना चाहते थे.