गर्भवती पत्नी ने नहीं रिसीव किया फोन...तो पति ने उतारा मौत के घाट

गर्भवती पत्नी ने नहीं रिसीव किया फोन...तो पति ने उतारा मौत के घाट

NALANDA: नालंदा से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. इस्लामपुर प्रखंड में एक पति ने अपने पत्नी की बेहरमी से हत्या कर दी है. फोन रिसीव नहीं करने से नाराज पति ने कुदाल से काटकर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया है.


दरअसल महिला डिलीवरी के लिए अपने मायके गई थी. महिला को उसके पति ने कॉल किया. फोन रिसीव नहीं करने से भड़का पति जहानाबाद से अपने ससुराल पहुंचा और सो रही गर्भवती पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी.


हत्या करने के बाद आरोपी युवक फरार हो गया. मृतक की तीन बेटी और एक बेटा है. इस घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा है. ग्रामीणों ने बताया कि अनबन के चलते महिला अपने पति का फोन नहीं उठाती थी. जिसके बाद गुस्से में उसने घटना को अंजाम दिया.