फ्लोर टेस्ट में शिंदे सरकार को मिला बहुमत, 164 विधायकों ने किया समर्थन

फ्लोर टेस्ट में शिंदे सरकार को मिला बहुमत, 164 विधायकों ने किया समर्थन

DESK : महाराष्ट्र में जारी सियासी ड्रामा धीरे-धीरे शांत हो रहा है. नई सरकार का गठन हो चुका है. एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं. फडणवीस उपमुख्यमंत्री बने हैं. इस बीच विधानसभा के विशेष सत्र का आज दूसरा दिन है. इसी बीच एकनाथ शिंदे सरकार विश्वासमत प्रस्ताव के दौरान बहुमत साबित कर दिया है. विधानसभा में 164 विधायकों ने समर्थन किया है.


वहीं, महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट की कार्यवाही के दौरान एकनाथ शिंदे के खिलाफ 99 वोट पड़े हैं. हैरानी की बात है कि शिवसेना के नए बागी विधायक संतोष बांगड ने शिंदे के समर्थन में वोट किया. बांगड कल तक उद्धव गुट में थे. लेकिन अब एज्अनाथ शिंदे के गुट में शामिल हो गये हैं. इसके साथ ही शिवसेना के बागी विधायकों की संख्या 40 हो गई है. 


बता दें कि महाराष्ट्र की सियासत में कई दोनों से सत्ता का संघर्ष चल रहा था. शिवसेना के विधायक पार्टी से बागी हो गये थे. जिसके बाद उद्धव ठाकरे को सीएम की कुर्सी छोड़ना पड़ा था. अब बागी विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं. उनके साथ फडणवीस उप मुख्यमंत्री बने हैं. सदन में फ्लोर टेस्ट के बाद शिंदे सरकार विश्वासमत प्राप्त कर लिया है.