GUJARAT : सेमी-हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस दो दिनों के भीतर दूसरी बार जानवरों से टकरा गई है। गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस शुक्रवार को गुजरात के आणंद स्टेशन के पास एक गाय से टकरा गई, जिससे ट्रेन का अगला हिस्सा मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना को लेकर रेलवे की ओर से मवेशियों के मालिकों पर केस दर्ज कराया गया है। फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हादसे के बाद ट्रेन करीब 10 मिनट तक रूकी रही, बाद में ट्रेन को रवाना कर दिया गया।
रेलवे के मुताबिक वडोदरा डिवीजन में आणंद के पास वंदे भारत ट्रेन ने एक गाय को टक्कर मार दी। वंदे भारत एक्सप्रेस गांधीनगर से मुंबई जा रही थी। इसी दौरान शुक्रवार की दोपहर करीब चार बजे आणंद में ट्रेन ने गाय को टक्कर मार दी। इस घटना में ट्रेन के अगले हिस्से को मामूल नुकसान पहुंचा है। वहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव इन हादसों पर सफाई देते हुए कहा है कि पटरियों पर मवेशियों के साथ टकराव से बचना मुश्किल है और सेमी-हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन को डिजाइन करते समय इसे ध्यान में रखा गया है।
बता दें कि गुजरात में बीते गुरुवार को मुंबई से गांधीनगर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस भैंसों के झुंड से टकरा गई थी। जिसके बाद ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। घटना सुबह करीब 11 बजे अहमदाबाद से आगे बटवा और मणिनगर के बीच हुई थी।हादसे के बाद ट्रेन को करीब 20 मिनट तक रोकना पड़ा था। इस हादसे में 4 भैंसों की मौत हुई थी। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 सितंबर को गुजरात में इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। उन्होंने गांधीनगर से लेकर अहमदाबाद तक इसमें यात्रा भी की थी।