PATNA : सुबे में शराबबंदी के बाद भी शराब मिलने का सिलसिला लगातार जारी है, तस्कर आए दिन गुपचुप तरीके से शराब की होम डिलीवरी करते पकड़े जाते हैं. लेकिन अब पटना में शराब के होम डिलीवरी का इश्तेहार खुलेआम फेसबुक पर आने लगा है.
खुलेआम फेसबुक पर शराब की होम डिलीवरी के दावे किए जा रहे हैं. इसके लिए नंबर भी शेयर किए गए हैं और बताया गया है कि यहां हर ब्रांड का माल उपलब्ध है. दिए गए फोन नंबर पर बात करने पर शातिर कहते हैं कि पहला आधा पेमेंट ऑर्डर के बाद औऱ दूसरा आधा पेमेंट शराब घर पहुंच जाने के बाद ली जाएगी.
कौन सा ब्रांड दिलवाने के नाम पर उनका कहना है कि आपको जो भी ब्रांड चाहिए वह मिल जाएगा. शातिर इसके लिए PTM, गूगल पे, फोन पे से एडवांस पैसे की मांग करते हैं. इसके साथ ही बात करने पर शातिर का कहना है कि अभी लॉकडाउन चल रहा है, इसके कारण आपको थोड़ा महंगा मिलेगा. ब्रांडेड व्हिस्की दो हजार, रम 1 हजार, वोदका 15 सौ, स्कॉच 25 सौ में मिलेगा. हम आपको होम डिलीवरी दे रहे हैं इसके लिए आपको 200 अलग से देना होगा. बता दें कि डंके की चोट पर शराब की होम डिलीवरी करने का यह नया आईडिया ठगी का भी हो सकता है. शातिर फेसबुक से फंसा कर आधा पैसा लेकर ठगी कर सकते हैं.