DESK : भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे टेस्ट मैच सीरीज में टीम इंडिया इंग्लैंड से 2-1 से आगे है. दोनों टीम के बीच तीसरा टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला गया और तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने मेहमान टीम को 10 विकेटों से हरा दिया. 2-1 से आगे होने के बाद अब टीम इंडिया के पास चौथा टेस्ट अपने नाम करने का शानदार मौका है. वहीं इस चौथे मुकाबले के लिए टीम इंडिया में कुछ बड़े बदलाव भी हो सकते हैं. आपको बता दें कि टीम इंडिया में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें अभी तक सीरीज में मौका नहीं मिला है और ऐसे में उनको प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम केएल राहुल का है जिन्हें अभी तक भारत-इंग्लैंड के बीच हो रहे इस मुकाबले में एक बार भी खेलने का मौका नहीं मिला है. हालांकि केएल राहुल को इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल जरुर किया गया था लेकिन अब तक उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला. वहीं दूसरी तरफ सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का परफॉर्मेंस पिछले दो मुकाबलों में अच्छा नहीं रहा है. ख़राब प्रदर्शन के कारण गिल इन दोनों ही मुकाबलों में फ्लॉप रहे हैं. ऐसे में शुभमन गिल की जगह भारतीय टीम में के एल राहुल को मौका दिया जा सकता है.
इसमें बात करें अगर जसप्रीत बुम्राह कि तो इनके जगह इस मुकाबले में सिराज को मौका दिया जा सकता है. दरअसल, दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम यानी कि अहमदाबाद के मोटेरा में तीसरे मैच में बुमराह और ईशांत ने महज 11 ओवर डाले थे. बाकि काम स्पिनर्स ने ही कर दिया. ऐसे में यह हो सकता है बुमराह को इस टेस्ट में आराम दिया जाए और उनकी जगह मोहम्मद सिराज प्लेइंग इलेवन में हो.
वहीं इस लिस्ट में अगला नाम कुलदीप यादव का है जिन्हें दूसरे टेस्ट मैच में मौका तो मिला था लेकिन उनसे ज्यादा गेंदबाजी नहीं कराई गई थी. तो वही उन्हें तीसरे टेस्ट मैच से एक बार फिरबाहर कर दिया गया. अहमदाबाद की पिच पर गेंद टर्न ले रही थी और वॉशिंगटन सुंदर से ज्यादा गेंदबाजी कराई नहीं गई थी. ऐसे में कुलदीप यादव को दोबारा प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.