DESK : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना का काम लगातार जारी है. शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत हासिल हो चुका है. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे हैं. सपा मुख्यालय के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं और मीडिया की मौजूदगी के बीच अखिलेश ऑफिस के अंदर गए हैं. फिलहाल उन्होंने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की है.
सपा सूत्रों के मुताबिक अखिलेश यादव अगले 1 से 2 घंटे तक और इंतजार करना चाहते हैं. फिलहाल समाजवादी पार्टी को यूपी में 97 सीटों पर बढ़त हासिल है. जबकि बीजेपी को लगभग 250 सीटों पर बढ़त मिली हुई है. ऐसे में अखिलेश यादव रुझानों और नतीजों में किसी बदलाव की उम्मीद पाले बैठे हैं. एक तरफ जहां बीजेपी के कार्यकर्ता जश्न मनाना शुरू कर चुके हैं तो वहीं समाजवादी पार्टी को उम्मीद है कि आगे रुझानों में कोई बदलाव दिख सकता है.
आपको बता दें कि आज सुबह जब मतगणना का काम शुरू हुआ था तो बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर दिख रही थी लेकिन बाद में बीजेपी ने बढ़त बना ली और 10:00 बजे तक के आंकड़े बिल्कुल पलट चुके थे. शुरुआत में मामूली बढ़त लेने वाली भारतीय जनता पार्टी अब दोगुने से भी ज्यादा बढ़त के साथ समाजवादी पार्टी को पीछे छोड़ चुकी है.