ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: अश्विनी हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, घटना के दो महीने बाद पुलिस ने दबोचा बेगूसराय में बाढ़ का कहर: 12 घंटे में 7 की मौत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप BIHAR: गंगा नदी में 100 KM बहकर बचा शख्स, बेंगलुरु से आने के बाद पटना में लगाई थी छलांग Bihar News: बिहार में पानी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, छोटी सी गलती और चली गई जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी

क्या एक हो जाएगा लोजपा का दोनों गुट? : चाचा के साथ आने पर चिराग ने किया बड़ा खुलासा : कहा- उन्होंने कोशिश तो मुझे खत्म करने की थी ...

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 01 May 2024 08:30:34 AM IST

क्या एक हो जाएगा लोजपा का दोनों गुट? : चाचा के साथ आने पर चिराग ने किया बड़ा खुलासा : कहा- उन्होंने कोशिश तो मुझे खत्म करने की थी ...

- फ़ोटो

PATNA : लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए के अंदर चाचा-भतीजे के बीच बनी दूरी बरक़रार है। यह दूरियां कब कम होंगी या या यूं ही बनी रहेंगी कहना मुश्किल है। ऐसे में तमाम सवालों का जवाब अब खुद चिराग पासवान ने दिया है। वैसे भतीजे चिराग ने चुनाव की घोषणा होते ही अपने चाचा को पटखनी जरूर दे दी है। जिसके बाद चाचा थोड़े नाराज भी दिखे। लेकिन बाद में कोई उचित विकल्प नहीं मिलने की वजह से उनके बोल बदल गए हैं। ऐसे में अब चाचा को लेकर भतीजे की आगे क्या रणनीति होगी, इन सवालों का भी जवाब दिया गया है। 


दरअसल,बिहार की राजनीति में पिछले कुछ दिनों से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि चाचा और भतीजा में दूरियां घट सकती हैं और लोजपा के दोनों धड़े एक हो सकते हैं। हालांकि, जब इस बारे में एक दैनिक समाचार पत्र के साक्षात्कार के दौरान चिराग पासवान से सवाल किया गया तो उन्होंने क्या कहा, यह जनाना काफी अहम हो जाता है। चिराग ने कहा है कि भविष्य में क्या होगा, यह हम अभी नहीं कह सकते हैं।


इसके बाद चिराग पासवान से यह सवाल किया गया कि एनडीए के अंदर सीट बंटवारे में आपने अपने चाचा को मात दे दी? इसका जवाब देते हुए चिराग ने कहा कि सीट बंटवारे को वह हार और जीत से नहीं देखते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश तो चिराग पासवान को खत्म कर देने की थी। मेरे पिता (रामविलास पासवान) की बनाई पार्टी का सिंबल तक ले लिया गया। जब अपने ही ऐसा काम करेंगे, तो किसी दूसरे को क्या दोष देना? 


चिराग ने कहा कि चाचा और भाई ने जो कुछ भी किया और कहा, उसके बाद कुछ नहीं रह जाता है। इससे परिवार में सभी आहत हैं। लोजपा के दोनों गुटों के विलय पर चिराग ने कहा कि भविष्य में क्या होगा, यह अभी नहीं कह सकता। उन्हें जिम्मेदारी का एहसास हो रहा है। उनका विजन बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट का है। 


उधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से रिश्तों पर भी चिराग पासवान ने खुलकर बात की। जब उनसे पूछा गया कि विधानसभा चुनाव में उन्होंने नीतीश को निशाने पर रखा था, लेकिनअब साथ हैं। इस पर चिराग ने कहा कि सीएम नीतीश ने बहुत परिपक्वता के साथ सारी चीजों को संभाला है। हमारे बीच बेहतर समन्वय है। नीतीश कुमार पूरी ईमानदारी से संबंध निभाते हैं। देशहित में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है, हमारा पूरा फोकस इसी पर है।