DESK: आर्थिक तंगी और कर्ज के बोझ से परेशान होकर बिहार के समस्तीपुर में बीते 5 जून को एक ही परिवार के 5 सदस्यों ने फंदे से लटकर अपनी जान दी थी। वही आज महाराष्ट्र के सांगली में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां एक ही परिवार के 9 सदस्यों ने जहर पीकर खुदकुशी कर ली है। प्रथमदृश्या पुलिस इस मामले को आत्महत्या करार दे रही है और कर्ज के बोझ से तंग आकर ऐसा कदम उठाने की आशंका जता रही है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फिलहाल घटना की सभी बिन्दुओं की जांच कर रही है।
बताया जाता है कि सभी नौ लोगों ने जहर पीकर खुदकुशी की है। एक ही परिवार के जिन 9 लोगों ने सुसाइड किया उनकी पहचान की जा चुकी है। मृतकों में 72 वर्षीय अक्काताई वनमोरे, 28 साल की अनिता माणिक वनमोरे, 15 साल के आदित्य माणिक वनमोरे, 45 साल की रेखा माणिक वनमोरे, 49 साल के माणिक यल्लाप्पा वनमोरे, 28 साल के शुभम पोपट, 30 वर्षीय अर्चना पोपट, 48 वर्षीय संगीता पोपट और 52 वर्षीय पोपट यल्लाप्पा वनमोरे शामिल हैं।
सांगली एसपी दीक्षित गेदाम ने कहा कि एक जगह से तीन लाश मिले हैं जबकि घर में अलग-अलग जगहों से छह लाशें मिली है। एसपी ने कहा कि घटना की एक-एक बिन्दुओं की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही यह क्लियर हो पाएगा की मामला आत्महत्या का है या हत्या। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि अंबिका नगर चौक और राजधानी कॉर्नर में डॉक्टर वनमोरे का घर है जहां उनका पूरा परिवार रहता था।
सोमवार की सुबह से दोपहर होने को थे लेकिन दोनों घर का दरवाजा नहीं खुला। पड़ोसियों ने किसी भी सदस्य को घर से बाहर निकलते नहीं देखा तब वे कॉल बेल बजाने लगे लेकिन अंदर से किसी ने आवाज नहीं दिया। कई घंटे तक लोग दरवाजे से आवाज देते रहे लेकिन किसी तरह का रिस्पॉस नहीं मिला जिसके बाद पड़ोसियों ने दरवाजा खोलकर देखा तो पैर तले जमीन खिंसक गयी। सामने 6 लाश पड़े थे वही दूसरे घर में भी 3 शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। आनन-फानन में पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।