एक ही परिवार के 9 लोग कोरोना पॉजिटिव, लोगों में दहशत

1st Bihar Published by: Ajay Ray Updated Thu, 13 Aug 2020 10:14:13 PM IST

एक ही परिवार के 9 लोग कोरोना पॉजिटिव, लोगों में दहशत

- फ़ोटो

BUXAR :  बिहार में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फ़ैल रहा है. इस वक्त कोरोना से जुड़ी हुई एक ताजा खबर सामने आई है. एक ही परिवार में 9 लोग संक्रमित मिले हैं. जिससे आस-पड़ोस में रहने वाले लोगों के बीच हड़कंप मच गया है. इस परिवार के कांटेक्ट हिस्ट्री को खंगाला जा रहा है. ताकि उनकी जांच कराई जा सके.


मामला बक्सर जिले के नावानगर इलाके का है, जहां सोनवर्षा गांव में एक ही परिवार के नौ लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. बक्सर में कुल 22 लोगों का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से ग्रामीणों में दहशत बना हुआ है.  इसकी पुष्टि करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ संजय कुमार ने बताया कि कुल 276 लोगों की जांच की गयी थी. इनमें 22 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं.


उन्होंने आगे बताया कि सबसे अधिक सोनवर्षा में 19 लोग पॉजिटिव मिले हैं. जबकि, कड़सर पंचायत में एक तथा वैना पंचायत में एक पॉजिटिव की पहचान हुई है. साथ ही सोनवर्षा के एक ही परिवार के नौ लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.