ED की कार्रवाई पर भड़के राहुल गांधी, बोले..हम PM मोदी से नहीं डरते, मेरा काम है लोकतंत्र की रक्षा करना

ED की कार्रवाई पर भड़के राहुल गांधी, बोले..हम PM मोदी से नहीं डरते, मेरा काम है लोकतंत्र की रक्षा करना

DESK : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी नेशनल हेराल्ड बिल्डिंग स्थित यंग इंडिया लिमिटेड के दफ्तर को सील किए जाने और दिल्ली स्थित कांग्रेस दफ्तर के बाहर सुरक्षा बढ़ाए जाने पर बयान दिया है. राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें डराने की कोशिश की जा रही है लेकिन वह डरने वाले नहीं है. जिसको जो करना है वो कर लें.


राहुल गांधी ने कहा कि मोदी-शाह लोकतंत्र के खिलाफ काम कर रहे हैं. लेकिन वह लोकतंत्र की रक्षा के लिए लड़ते रहेंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह देश की रक्षा और समाज में सौहार्द कायम रखने का काम करते रहेंगे. बीजेपी के एक आरोप के संदर्भ में कांग्रेस नेता ने कहा कि भागने की बात हम नहीं बल्कि भागने की बात वो लोग कर रहे हैं. मेरा काम है देश की रक्षा करना, लोकतंत्र की रक्षा करना, देश में सद्भाव को बरकरार रखना, वो मैं करता रहूंगा. 


बता दें कि नेशनल हेराल्ड ममाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही ईडी ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से करीब 12 घंटे तक पूछताछ की है. राहुल गांधी से भी ईडी लंबी पूछताछ कर चुकी है. इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए बुधवार को दिल्ली में स्थित हेराल्ड हाउस में यंग इंडियन के कार्यालय को सील कर दिया है. इस कार्रवाई से कांग्रेस भड़क गई है.