1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Mon, 01 Jan 2024 02:54:41 PM IST
- फ़ोटो
RANCHI: साल 2024 के पहले दिन शुरुआत झारखंड की सियासत में बड़े बदलाव के संकेत से हुई है। झारखंड में कथित जमीन घोटाले की आंच सीएम हेमंत सोरेन तक पहुंच चुकी है। जमीन घोटाला में मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच कर रही ईडी के 6 समन भेजने के बावजूद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे लेकिन ईडी के सातवें समन के बाद हेमंत सोरेन सकते में आ गए हैं और कुर्सी पर खतरा देखते हुए अपनी पत्नी कल्पना सोरेन की ताजपोशी की तैयारी शुरू कर दी है।
दरअसल, गांडेय से जेएमएम विधायक सरफराज अहमद के अचानक इस्तीफा देने के बाद झारखंड में सियासी संग्राम के संकेत मिलने लगे हैं। जैसे ही यह खबर आई कि सरफराज अहमद ने इस्तीफा दे दिया है तो इसको लेकर कयासों का बाजार गर्म हो गया। सरफराज अहमद ने तो इस्तीफे की की वजह नहीं बताई है लेकिन कहा जा रहा है कि एक सोची समझी रणनीति के तहत ही विधायक सरफरार अहमद का इस्तीफा हुआ है।
झारखंड में हुए जमीन घोटाले में ईडी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए 6 बार समन जारी किया, लेकिन वे पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुए। इसके बाद 29 दिसंबर को 7वां समन जारी करते हुए ईडी ने उनसे पूछा कि वे पूछताछ के लिए कब और कहां उपलब्ध रहेंगे। इसका जवाब देने के लिए ईडी ने हेमंत सोरेन को दो दिन का समय दिया लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया। ऐसे में गिरफ्तारी के संभावित खतरे को देखकर हेमंत सोरेन कुर्सी बचाने के वैकल्पिक रास्ते तलाश रहे हैं।
सियासी गलियारे में चर्चा तेज है कि हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पा सोरेन की ताजपोशी की तैयारी कर रहे हैं और गांडेय विधायक का इस्तीफा इसी तैयारी का एक हिस्सा है। सूत्रों के मुताबिक हेमंत सोरेन गांडेय विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराना चाहते हैं और उस सीट से अपनी पत्नी को जेएमएम उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी में जुटे हैं।
गांडेय के जेएमएम विधायक का इस्तीफा इसी वैकल्पित रास्ते का हिस्सा बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि अगर ईडी हेमंत सोरेन को गिरफ्तार करती है तो उन्हें मुख्यमंत्री का पद छोड़ना पड़ेगा। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि हेमंत सोरेन की जगह उनकी पत्नी कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है। सियासी गलियारे में इस बात की चर्चा है कि कल्पना सोरेन को उपचुनाव लड़ाने के लिए ही गांडेय विधानसभा सीट से सरफराज अहमद का इस्तीफा कराया गया है।