RANCHI: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी पर जमकर बरसे। एक के बाद एक समन भेजे जाने से नाराज हेमंत सोरेन ने कहा कि हमें जेल भेजने की भूल की तो जनता माकूल जवाब देगी। हम जेल गये तो बड़ा आंदोलन होगा। हेमंत सोरेन ने कहा कि मैं गरीब का बेटा हूं इसलिए मुझे झूठे केस में जेल भेजने की तैयारी की जा रही है जो हम होने नहीं देंगे। इस बार सीधा आर-पार की लड़ाई होगी।
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके पास ऐसा वाशिंग मशीन है जिसमें किसी को भी डाल दो उसकी धुलाई हो जाती है और वह बच जाता हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार ने झारखंड को बीस वर्षों तक लूटा और आज मुझ पर आरोप लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष ने हमें जेल भेजने की भूल की तो हम और ज्यादा मजबूती के साथ उभरेंगे और जनता इसका माकूल जवाब देगी। उन्होंने कहा कि अब आरपार की लड़ाई होगी। शहीद देवेंद्र मांझी की 29वीं पुण्यतिथि के मौके पर चाईबासा में यह बातें कही।
बता दें कि सेना जमीन मामले में ईडी ने हेमंत सोरेन को 4 बार समन भेज चुकी है। सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट से हेमंत को इस मामले में झटका लग चुका है। ईडी, हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट और मामलों-मुकदमों में वे उलझ कर रह गए हैं। जमीन घोटाला, खनन लीज मामला और ईडी से लगातार मिल रहे समन के खिलाफ हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक हेमंत चक्कर लगा रहे हैं।
जमीन घोटाला मामले में ईडी ने पूछताछ के लिए अब तक पांच बार नोटिस भेजा है। हर बार वे टालमटोल करते रहे। चौथे समन के बाद वे सीधे सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें हाईकोर्ट के रास्ते आने की सलाह दी। जिसके बाद वे हाईकोर्ट पहुंच गए। जिस दिन ईडी को उनसे पूछताछ करनी थी, उसके एक दिन पहले उन्होंने अपनी याचिका हाईकोर्ट में दर्ज कराई लेकिन एक जज के निधन से हाईकोर्ट में उस दिन काम नहीं हुआ।
बाद में उनकी याचिका में कुछ त्रुटियां मिलने के बाद उसे सुधारने का मौका हाईकोर्ट ने दिया। आखिरी सुनवाई के दिन हाईकोर्ट ने याचिका खारिज कर दी। अब हेमंत सोरेन सुप्रीम कोर्ट में जाने की तैयारी में हैं। एक के बाद एक समन भेजे जाने से नाराज हेमंत सोरेन ने कहा कि हमें जेल भेजने की भूल की तो जनता माकूल जवाब देगी। हम जेल गये तो बड़ा आंदोलन होगा।