BIHAR NEWS : शराब तस्कर ने डायल 112 कर्मी पर किया जानलेवा हमला, 40 लीटर शराब के साथ एक गिरफ्तार

BIHAR NEWS : शराब तस्कर ने डायल 112 कर्मी पर किया जानलेवा हमला, 40 लीटर शराब के साथ एक गिरफ्तार

BANKA : बिहार के बांका से एक सनसनीखेज खबर निकल कर सामने आई है। यहां शराब तस्कर की दबंगई देखने को मिली है। जिला के अमरपुर थाना क्षेत्र के डिग्गी पोखर गांव के पास एक बाइक सवार शराब तस्कर ने डायल 112 के पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी। इस घटना में पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची अमरपुर थाना की पुलिस ने पुलिसकर्मी को रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया। 


जानकारी के मुताबिक, पुलिसकर्मी दूध लेने जा रहे थे, उसी दौरान शराब तस्कर ने टक्कर मारकर जख्मी कर दिया। जख्मी की पहचान डायल 112 के पुलिसकर्मी अनिल कुमार सिंह के रूप में हुई है। जिन्हें अमरपुर रेफरल अस्पताल इलाज के लिए लाया गया। जख्मी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि रोजना की तरह दूध लाने के लिए अपने घर से निकले थे, उसी दौरान शराब तस्कर ने घटना को अंजाम दिया। 


बताया जा रहा टक्कर के बाद डायल 112 के पुलिसकर्मी जख्मी हालत में शराब तस्कर को पकड़ने की कोशिश करने लगे। जिसके बाद शराब तस्कर भगाने के चक्कर में हमला कर उन्हें और गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। पुलिसकर्मी का कहना है कि इस दौरान तस्कर गला दबाकर उन्हें मारने की कोशिश भी कर रहा था। हालांकि एक शराब तस्कर भागने में सफल रहा, जबकि दूसरे शराब तस्कर को शराब के साथ थाना लाया गया। बांका एसडीपीओ विपिन बिहारी ने बताया कि अमरपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 40 लीटर शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। 


इधर, इस मामले में अनिल कुमार सिंह ने कहा कि रोजाना की तरह आज भी दूध लेने के लिए अमरपुर प्रखंड मुख्यालय के सामने डिग्गी पोखर जा रहा था। इसी दौरान बाइक से आ रहे शराब तस्कर ने सामने से टक्कर मार दी और भागने की कोशिश करने लगा। इसके अलावा बांका एसडीपीओ ने कहा कि पुलिसकर्मी पर हमला करने वाले एक शराब तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दूसरा तस्कर भागने में सफल रहा। तस्कर के पास से 40 लीटर शराब बरामद की गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।