BHAGALPUR : बिहार के भागलपुर से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जहां एक घर में आग लगने के बाद गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से दो लोगों की मौत हो गयी है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है। फिलहाल, इस घटना की सुचना नजदीकी थाने की पुलिस को दे दी गई है। इसके बाद मामले की जांच जारी है।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना खरमनचक इलाके का है जहां सोमवार की अहले सुबह गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से पिता-पुत्र की जान चली गयी। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें साफ़ नजर आ रहा है कि कैसे अचानक से गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया और उसके बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया।
इस वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि एक बिल्डिंग में पहले आग लगने की घटना दिखती है और वहां से धुंआ बाहर निकलता दिखता है। जिसे देखकर आसपास के कुछ युवक उस ओर दौड़कर जाते दिखते हैं। लेकिन जबतक वो वहां पहुंचते इससे पहले ही जोरदार धमाका हुआ और आग की लपटें दूर तक गयी। जिसे देखकर वो युवक वहीं ठहर गए। उस बिल्डिंग में आग की लपटें वीडियो फुटेज में साफ दिख रही हैं।
वहीं, धमाके के बाद आग की लपट काफी दूर तक गयी और सिलेंडर ब्लास्ट होने पर काफी जोरदार धमाका सुनाई दिया। मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा है। जबकि पूरे इलाके के लोग इस घटना से स्तब्ध हैं। जिस वक्त यह घटना घटी है उस समय काफी लोग मॉर्निंग वॉक के लिए निकले हुए थे। लोगों ने बताया कि पहले शॉर्ट सर्किट से मकान में आग लगने जैसी घटना लगी और अचानक तेज धमाका हुआ. पता चला कि सिलेंडर ब्लास्ट हो गया है। वहीं मृतकों की पहचान खरमनचक के रहने वाले किशन कुमार झुनझुनवाला और उनेके बेटे प्रसून झुनझुनवाला उर्फ कन्हैया के रूप में हुई है।