बिहार के बड़े उद्योगपति अजय कुमार सिंह पर जानलेवा हमला, 50 से अधिक लोगों ने की गाड़ी में तोड़फोड़

हमलावरों ने अजय सिंह की गाड़ी BR-01-HL-0006 पर जमकर तोड़फोड़ की। गाड़ी के पीछे और साइड के शीशे तोड़ दिए गए तथा चारों ओर से डंडों से प्रहार कर वाहन को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमलावरों की मंशा हत्या करने की थी।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 25 Jan 2026 07:54:40 PM IST

bihar

अपराधियों का तांडव जारी - फ़ोटो REPORTER

PATNA: जब सम्राट चौधरी बिहार के गृह मंत्री बने थे तब यह चर्चा होने लगी थी कि अब बिहार में अपराधियों की खैर नहीं। बिहार पुलिस चुन-चुनकर अपराधियों को सलाखों के पीछे डालेगी जिससे बिहार में बेहतर विधि व्यवस्था बहाल होगी। लेकिन लोगों के बीच चल रही यह चर्चा अब चर्चा ही बनकर रह गयी। यहां अपराधियों पर लगाम लगा पाने में पुलिस असफल साबित हो रही है। आज बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर हैं। 


यही कारण है कि अपराधी एक के बाद एक क्राइम की वारदात को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। ऐसा लगता है कि नीतीश सरकार और पुलिस का इकबाल अपराधियों में खत्म हो गया है। इस बार अपराधियों ने पटना से सटे बिहटा में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है। जहां बिहार के बड़े बिजनेसमैन और भारत प्लस ग्रुप ऑफ कंपनीज़ के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर अजय कुमार सिंह पर जानलेवा हमला किये जाने का मामला सामने आया है। 


मिली जानकारी के अनुसार बिहटा थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम यह गंभीर और सनसनीखेज घटना सामने आई है। भारत प्लस ग्रुप ऑफ कंपनीज़ के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर अजय कुमार सिंह पर अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया। बताया जाता है कि 25 जनवरी 2026 को शाम करीब 6:20 बजे अजय कुमार सिंह पटना से बिहटा अपने फ्लावर मिल के कार्य को देखने जा रहे थे। रास्ते में जाम लगने के कारण वे वाहन मोड़कर पटना लौट रहे थे। इसी दौरान विसंभरपुर वृद्धा आश्रम के पास अचानक 50 से अधिक अज्ञात लोगों ने, जो लाठी-डंडों से लैस थे, उनकी गाड़ी को चारों ओर से घेर लिया और हमला कर दिया।


हमलावरों ने अजय सिंह की गाड़ी BR-01-HL-0006 पर जमकर तोड़फोड़ की। गाड़ी के पीछे और साइड के शीशे तोड़ दिए गए तथा चारों ओर से डंडों से प्रहार कर वाहन को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमलावरों की मंशा स्पष्ट रूप से जान से मारने की थी।


घटना के समय गाड़ी में अजय सिंह के साथ उनके अंगरक्षक प्रकाश चंद्र चंदन, ड्राइवर चंद्रशेखर शर्मा, मैनेजर शंकर कुमार दे सहित संकेत कुमार और मुन्ना सिंह मौजूद थे। ड्राइवर की सूझ-बूझ से गाड़ी को तेज़ी से पीछे हटाकर मौके से निकाल लिया गया, जिससे सभी की जान बच सकी।


घटना के बाद अजय कुमार सिंह ने बिहटा थाना में लिखित शिकायत देकर प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है। उन्होंने आरोपियों की पहचान कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की माँग की है। मामले की प्रतिलिपि वरीय पुलिस अधीक्षक पटना, पुलिस महानिदेशक बिहार एवं राज्य के गृह मंत्री को भी भेजी गई है।