1st Bihar Published by: RAMESH SHANKAR Updated Sun, 25 Jan 2026 09:29:03 PM IST
सरस्वती पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान हादसा - फ़ोटो REPORTER
SAMASTIPUR/ PATNA: बिहार के समस्तीपुर और पटना जिले से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जो सरस्वती प्रतिमा विसर्जन से जुड़ी आ रही है। समस्तीपुर में मूर्ति विसर्जन करके घर लौट रहा ट्रैक्टर अचानक शांति नदी के पुल के पास पलट गया और चार लोग दब गये जिसमें दो मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि दो बुरी तरह घायल हो गया। वही मूर्ति विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर पलटने की दूसरी घटना पटना से सटे बाढ़ अनुमंडल की है। जहां मूर्ति विसर्जन कर घर लौटने के दौरान ट्रैक्टर पर 25 छात्र सवार थे। वह ट्रैक्टर काजीचक मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गयी। जिससे 17 बच्चे घायल हो गये वही 3 की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सबसे पहले बात पटना से सटे बाढ़ की करते हैं जहां सरस्वती माता के विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर पलटी कई छात्र घायल अस्पताल में अफरा-तफरी का बाढ़ अनुमंडल के बाढ थाना अंतर्गत ज्ञानदीप आवासीय विद्यालय के छात्र मां सरस्वती का प्रतिमा विसर्जन करने बाबा उमानाथ से लौटने के दौरान ट्रैक्टर पर 20 से 25 छात्र मौजूद होते हैं और ट्रैक्टर काजी चक मोर के पास पलट जाती है स्थानीय के सहयोग से तमाम घायल छात्र को अनुमंडल अस्पताल बाढ़ लाया जाता है समझ सकते हैं कि अनुमंडल अस्पताल बाढ़ में लगभग 16 से 17 छात्र को लाया जाता है जिसमें तीन छात्र की स्थिति नाजुक रहने के कारण बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया इस संदर्भ में अनुमंडल के उपाधीक्षक ने बताया कि कुल 14 छात्र को इलाज कराया गया है जिसमें तीन को रेफर किया गया है वही स्कूल के छात्र ने इस संदर्भ में बताया कि तमाम लोग जो है मां सरस्वती का प्रतिमा विसर्जन कर लौट रहे थे वहीं थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचे हुए हैं..
वही ट्रैक्टर पलने की दूसरी घटना समस्तीपुर जिले के चकमहेसी थाना क्षेत्र के नामापुर शांति नदी पुल के पास हुई। जहां सरस्वती प्रतिमा विसर्जन कर लौट रहे ट्रैक्टर के पलट जाने से ट्रैक्टर ट्राली के अंदर चार लोग दब गए। जिसमें एक ट्रैक्टर चालक और तीन बच्चा बताया जा रहा है जिसमें से दो लोगों के मौत होने की सूचना है। घटना की सूचना के बाद बड़ी संख्या में मौके पर लोगों की भीड़ जुड़ गई। जुटे लोगों ने ट्रैक्टर को उठाकर अंदर दबे चारों लोगों को कल्याणपुर पीएचसी भेजा गया है, जहां दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की अभी पहचान नही हो पाई है। हालांकि कल्याणपुर पीएचसी द्वारा सभी को सदर अस्पताल भेजा गया है।
घटना के संबंध में बतलाया गया है कि सभी लोग चकमहेसी के भुसकौल गांव से एक ट्रैक्टर पर सवार होकर सरस्वती प्रतिमा विसर्जन करने के लिए सोरमार ढाला से नामापुर शांति नदी किनारे गये हुए थे। लोगों ने बतलाया की सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के बाद सभी लोग ट्रैक्टर की ट्राली पर सवार होकर वापस भुसकौल लौट रहे थे। ट्रैक्टर पर 25 से 30 लोग सवार थे। इसी दौरान शांति नदी पुल के पास एक चार चक्का वाहन से साइड लेने के दौरान ट्रैक्टर असंतुलित हो गया। जिस कारण ट्रेक्टर करीब 20 फीट नीचे गड्ढे में पलट गया। ट्रैक्टर के पलटने से कई लोग नीचे दब गए। हल्ला होने पर नामापुर एवं आसपास के गांव के लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई।
साथ ही लोगों ने जेसीबी बुलाकर तत्काल ट्रैक्टर के ट्राली को उठाया गया, जिसमें चार की स्थिति नाजुक बनी हुई थी। बाद में सभी लोगों को उपचार के लिए कल्याणपुर पीएचसी ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने चकमहेसी थाना क्षेत्र के भूसकौल गांव निवासी उमाशंकर ठाकुर के 7 वर्षीय पुत्र अभिराज और उनकी पुत्री अनुष्का 4 वर्ष को मृत घोषित कर दिया । जबकि इसी गांव के विजय त्रिवेदी और बिट्टू राम का पुत्र सुमन कुमार की स्थिति गंभीर बनी हुई है। विजय त्रिवेदी ट्रैक्टर का चालक बताया गया है। गंभीर रूप से जख्मी दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल भेज दिया गया है। ट्रैक्टर के पलटने से नामापुर और चकमहेसी गांव में लोगों के बीच अपरा तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। इसके बाद स्थानीय थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची ।ग्रामीणों के सहयोग से जेसीबी बुलाकर पलटे ट्रैक्टर को पहले उठकर अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।