1st Bihar Published by: Updated Sat, 28 Mar 2020 01:55:36 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: कोरोना आपदा की इस महाआपदा के बीच जहां लॉकडाउन में भारतीय रेल के पहिए पूरी तरह थम गये हैं वहीं रेल अधकारी और कर्मचारी इसमें मदद ,को आगे आए हैं। पूर्व मध्य रेलवे के तमाम अधिकारी और कर्मचारियों ने अपना-अपना एक दिन का वेतन देने का एलान किया है। पूर्व मध्य रेल( ECR) की इस पहल से कोरोना आपदा पीड़ितों के लिए 12 करोड रूपये जमा होंगे।
पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी समेत तमाम रेलवे डिविजनों के अधिकारियो ने एक-एक दिना का वेतन प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में देने का एलान किया है। ईसीआर के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि कोविड-19 से लड़ने के लिए पूर्व मध्य रेलवे के सभी अधिकारी और कर्मचारी हर तरीके से अपना योगदान दे रहे हैं। इसी क्रम में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के एक दिन के वेतन 12 करोड़ रुपये राहत कोष में जमा किए जाएंगे।
पूर्व मध्य रेलवे के तहत आने वाले डिविजनों मुगलसराय, दानापुर, धनबाद, समस्तीपुर और सोनपुर शामिल हैं। इन डिविजनों मे तैनात सभी रेलकर्मियों अपने एक दिन का वेतन प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में जमा करेंगे।