' ई बीच वाला काहे आधा हाथ उठाया..पूरा उठाओ...', NDA कैंडिडेट के लिए CM नीतीश ने मांगा वोट, कहा - इस बार बिहार में देंगे न 40 सीट ?

' ई बीच वाला काहे आधा हाथ उठाया..पूरा उठाओ...', NDA कैंडिडेट के लिए CM नीतीश ने मांगा वोट, कहा - इस बार बिहार में देंगे न 40 सीट ?

JAMUI : लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार की शुरुआत हो चुकी है। बिहार में आम चुनाव 2024 को लेकर आज एनडीए की तरफ से पहली जनसभा जमुई में आयोजित की गई। इस जनसभा में एनडीए के घटक दल के तमाम बड़े नेता शामिल रहे। इस दौरान एनडीए कैंडिडेट अरुण भारती के लिए वोट मांगते हुए सीएम नीतीश कुमार का मजाकिया अंदाज एक बार फिर से देखने को मिला। सीएम नीतीश कुमार ने मतदाताओं से वोट की अपील करते हुए कहा कि आपलोग वोट देंगे न अरुण भारती जी को! हाथ उठाकर बोलिए! अरे आधा हाथ काहे उठा रहे हैं, पूरा हाथ उठाइये और बोलिए।


दरअसल, नीतीश कुमार जमुई में चिराग पासवान के बहनोई और लोजपा (रामविलास) के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे अरुण भारती के लिए चुनाव प्रचार करने पीएम नरेंद्र मोदी की रैली में पहुंचे थे। जहां चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि - आप लोग अरुण भारती जी को अपना समर्थन दीजिए और एनडीए को सभी 40 की 40 सीट जिताने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कीजिए।


 इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने मगही अंदाज में कहा कि - आप लोग हाथ उठाइए! आप बताइए की वोटवा देब न इ बार ? तभी मतदाताओं ने हाथ उठाकर आश्वासन दिया कि अपना वोट वह एनडीए की पक्ष में करेंगे। लेकिन इस दौरान बीच के कतार में बैठे कुछ युवा आधा हाथ उठा रहे थे तो नीतीश कुमार ने उनसे अपने अंदाज में कहा कि -  ये बीच वाला काहे आधा हाथ उठाए हो, अरे  पूरा उठाओ और बोलो कि इस बार वोट दोगे ना एनडीए के पक्ष में? उसके बाद युवाओं ने हाथ उठाकर यह आश्वासन दिया कि उसका वोट एनडीए के साथ है।