DESK: युवक के दोस्त ने ही अपने दोस्त की हत्या कर दी. उसके बाद उसने उसकी पत्नी को कॉल कर बताया कि हादसा हो गया है. घटनास्थल पर आ जाइये. घटनास्थल पर महिला पहुंची तो आरोपी मृतक की पत्नी को लेकर फरार हो गया. मामला पंजाब के फिरोजपुर की है.
प्रेम प्रसंग में हुई हत्या
घटना के बारे 24 दिन के बाद केस दर्ज हुआ तो पुलिस छानबीन में जुटी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी दोनों दोस्त और मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. इस हत्या कांड में महिला की भूमिका संदिग्ध हैं. आरोपी और मृतक की पत्नी के बीच अवैध संबंध थे. जिसके बाद दोनों ने मिलकर युवक की हत्या कर दी.
दोस्तों के साथ था अवैध संबंध
मृतक के छोटे भाई ने पुलिस को बताया कि उसके बड़े भाई हरप्रीत का चार साल पहले शादी हुई थी. उसके घर भाई के दोस्त गुरविंदर सिंह और गोरा उसके घर अक्सर आते-जाते थे. इस दौरान भाई की पत्नी और दोनों के बीच अवैध संबंध बन गया. भेद खुलने के डर से दोनों ने साजिश के तहत भाई की हत्या की उसके बाद उसे हादसा करार दिया.