AHAMADABAD : भारत दौरे पर पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अहमदाबाद एयरपोर्ट से निकलकर सबसे पहले साबरमती आश्रम पहुंचे हैं। साबरमती आश्रम पहुंचकर अमेरिकी राष्ट्रपति ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी है। ट्रंप के साथ उनकी पत्नी भी साबरमती आश्रम पहुंची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साबरमती आश्रम में ट्रंप को वह चरखा दिखाया जिस पर बापू कभी सूत निकालते थे। चट्रंप ने चरखे के सामने बैठकर सूत निकालने का तरीका भी सीखा और बापू के स्मरण में अपने विचार कलमबद्ध किए।
महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति भारतीय प्रधानमंत्री के साथ लगभग 1:10 पर मोटेरा स्टेडियम पहुंचेंगे। अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
मोटेरा स्टेडियम में आयोजित नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में शामिल होने के बाद ट्रंप आगरा के लिए तकरीबन 3:30 बजे रवाना हो जाएंगे। 4:45 पर अमेरिकी राष्ट्रपति का विमान आगरा पहुंचेगा और लगभग 5:15 पर डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी के साथ ताजमहल का दीदार करेंगे।