PM मोदी अहमदाबाद पहुंचे, थोड़ी देर में डोनाल्ड ट्रंप भी आने वाले हैं

1st Bihar Published by: Updated Mon, 24 Feb 2020 10:41:06 AM IST

PM मोदी अहमदाबाद पहुंचे, थोड़ी देर में डोनाल्ड ट्रंप भी आने वाले हैं

- फ़ोटो

AHMADABAD : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे पर पहुंचने के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुंच गए हैं। पीएम मोदी अहमदाबाद में अमेरिकी राष्ट्रपति का स्वागत करेंगे। भारत पहुंचने से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हिंदी में ट्वीट करते हुए कहा है कि हम रास्ते में हैं कुछ ही घंटों में हम सब से मिलेंगे। डॉनल्ड ट्रंप ने अपने ट्वीट में लिखा है कि हम भारत आने के लिए तत्पर हैं। 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस ट्वीट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा है 'भारत आपकी यात्रा का इंतजार कर रहा है. यह दौरा दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करेगा. आपसे जल्द ही अहमदाबाद में मुलाकात होगी'

अमेरिकी राष्ट्रपति अमदाबाद में आयोजित कई कार्यक्रमों में शिरकत करने वाले हैं। उनके स्वागत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे तो उनका एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया है। ट्रंप अपने 36 घंटे के भारत दौरे में अपनी पत्नी, बेटी, दामाद के साथ पहुंचे हैं। ट्रंप भारत के 3 शहरों का दौरा करने वाले हैं। अहमदाबाद से वह आज ही आगरा पहुंचेंगे और ताजमहल का दीदार करेंगे। उसके बाद डोनाल्ड ट्रंप दिल्ली जाएंगे।