DESK: सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रति डोनाल्ड ट्रंप गुजरात पहुंचेंगे. वह करीब 12 बजे अहमदाबाद में पहुंच जाएंगे. इसको लेकर वह अमेरिका से पत्नी के साथ रवाना हो गए हैं. ट्रंप इस यात्रा को लेकर काफी उत्साहित हैं.
पीएम मोदी को बताया अच्छे दोस्त
दो दिवसीय भारत यात्रा शुरू करने से पहले ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ की और कहा कि मैं भारत के लोगों से मिलने के लिए उत्साहित हूं. हम लाखों लोगों के साथ रहेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी मेरे अच्छे दोस्त हैं. और उन्होंने मुझे बताया कि यह भारत में हुआ अब तक का सबसे बड़ा इवेंट होगा.
रोड शो में लेंगे भाग
पीएम मोदी खुद अमेरिकी राष्ट्रपति का एयरपोर्ट पर स्वागत करेंगे. इसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप और पीएम मोदी के लंबे रोड शो का कार्यक्रम में भाग लेंगे और स्टेडियम में लोगों को नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करेंगे. ट्रंप पत्नी मेलानिया और मोदी के साथ रिवरफ्रंट का नजारा भी लेंगे. ट्रंप साबरमती आश्रम भी जाएंगे. बताया जा रहा है कि पहले से उनका यह कार्यक्रम नहीं था, लेकिन वह 15 मिनट समय बचाकर आश्रम जाएंगे. ट्रंप को लेकर गुजरात में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इसको लेकर करीब 25 हजार सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है.