DESK: दोहरीकरण को लेकर रेल परिचालन में फेरबदल किया गया है। उत्तर प्रदेश के झांसी-कानपुर सेंट्रल रेलखंड के पामा-रसुलपुर गोवामऊ-भीमसेन स्टेशन के मध्य दोहरीकरण का कार्य चल रहा है। जिसके वजह से एक और आठ जुलाई को अहमदाबाद से दरभंगा के लिए चलने वाली 09465 अहमदाबाद-दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगी।
वहीं आपको बता दें, 4 और 11 जुलाई को दरभंगा से अहमदाबाद जाने वाली गाड़ी संख्या 09466 भी रद्द रहेंगी। उधर, 02 एवं 09 जुलाई को नई दिल्ली से खुलने 02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस को गाजियाबाद-मुरादाबाद -लखनऊ-बाराबंकी के रास्ते चलायी जायेगी। 02 जुलाई को नई दिल्ली से खुलने वाली 12566 नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को गाजियाबाद-मुरादाबाद -लखनऊ-बाराबंकी के रास्ते चलायी जायेगी।
01 जुलाई को जयनगर से खुलने वाली 12561 जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस को इटावा-भांडई-आगरा कैंट-पलवल-नई दिल्ली के रास्ते चलेगी। 02 जुलाई को अमृतसर से खुलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस को अम्बाला कैंट-सहारनपुर-मेरठ सिटी-खुर्जा जंक्शन के रास्ते चलेगी। इसके अलावा 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार लिच्छवी एक्सप्रेस और सहरसा से खुलने वाली 02563 सहरसा-नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस नियंत्रित कर चलेगी। वहीं दरभंगा से खुलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस भी नियंत्रित होकर चलेगी।