प्रधानमंत्री ने डॉक्टर डे पर दी बधाई, कहा- मां हमें जन्म देती है, तो डॉक्टर हमें पुनर्जन्म देते हैं

प्रधानमंत्री ने डॉक्टर डे पर दी बधाई, कहा- मां हमें जन्म देती है, तो डॉक्टर हमें पुनर्जन्म देते हैं

DESK : देश और दुनिया इस वक़्त एक गंभीर संकट से घिरा हुआ है. इस संकट के घड़ी में दुनियाभर के डॉक्टरों ने जो काम किया है वो सराहनीय है. इस लड़ाई में उनका साथ स्वास्थ्य सेवा से जुड़े अन्य लोगों ने भी दिया है. जिस ईमानदारी से देश के डॉक्टर्स इस संकट से दुनिया को उबारने में लगे हैं उसको नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता. 

डॉक्टर्स डे के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा करते हुए उन्हें धरती का भगवान कहा है. आगे वो लिखते है कि कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ भारत में जो स्वास्थ्यकर्मी शानदार लड़ाई लड़ रहे हैं, देश उन्हें सलाम करता है. अगर मां हमें जन्म देती है, तो कई बार डॉक्टर पुनर्जन्म देते हैं. इस संकट के समय में अस्पताल में जो सफेद कपड़े पहनकर हमारी सेवा कर रहे हैं, वो ईश्वर का ही रूप हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी डॉक्टर्स डे पर स्वास्थ्यकर्मियों को बधाई दी. अमित शाह ने लिखा की आज कोरोना वायरस के खिलाफ जो डॉक्टर फ्रंटफुट पर लड़ाई लड़ रहे हैं, वो उन्हें सलाम करते हैं. देश को स्वस्थ रखने के लिए डॉक्टर एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. 


जैसा कि आप जानते हैं कि कोरोना वायरस की अब तक कोई वैक्सीन नहीं आई है, ऐसे में अगर कोई मरीज ठीक होकर घर लौट रहा है तो वो उन्ही डॉक्टरों की देखभाल और सही वक्त पर इलाज का नतीजा है. यही कारण है कि इस संकट की घड़ी में दुनियाभर में डॉक्टर्स की तारीफ हो रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस मौके पर स्वास्थ्यकर्मियों को बधाई दी. राहुल गांधी आज इस मौके पर कई स्वास्थ्यकर्मियों से सीधे संवाद भी करेंगे.

आप को बता दें कि, डॉक्टर डे डॉ. बिधान चंद्रा रॉय को सम्मान में मनाया जाता है. ये पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री थे.