अनंत सिंह पर भारी पड़ेंगे 48 घंटे, आज से शुरू होगी दो दिनों की पुलिस रिमांड

अनंत सिंह पर भारी पड़ेंगे 48 घंटे, आज से शुरू होगी दो दिनों की पुलिस रिमांड

PATNA: बाहुबली विधायक अनंत सिंह के लिए अगले 48 घंटे भारी पड़ने वाले हैं। एके-47 और हैंड ग्रेनेड बरामदगी मामले में पुलिस अनंत सिंह को आज रिमांड पर ले लेगी। गुरुवार को बाढ़ कोर्ट ने अनंत सिंह के लिए 2 दिनों के पुलिस रिमांड की मंजूरी दे दी थी। कागजी प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण पुलिस ने अनंत सिंह को गुरुवार के दिन रिमांड पर नहीं लिया। पुलिस आज यानी शुक्रवार को मोकामा विधायक को रिमांड पर लेगी। पुलिस ने कोर्ट से 3 दिनों की रिमांड मांगी थी लेकिन उसे 2 दिनों की मंजूरी मिली। रिमांड के दौरान पुलिस अनंत सिंह से इस बाबत पूछताछ करेगी कि उनके लदमा स्थित घर पर एके-47 कहां से आया। साथ ही हैंड ग्रेनेड बरामद होने के मामले पर भी उनसे सवाल किया जाएगा। अनंत सिंह के वकील ने कोर्ट के सामने यह मांग रखी थी कि रिमांड अवधि के दौरान विधायक से पूछताछ की वीडियोग्राफी कराई जाए। विधायक के वकील ने पूछताछ के दौरान किसी मजिस्ट्रेट की बहाली की मांग भी रखी थी लेकिन कोर्ट ने इसे नामंजूर कर दिया था। बाढ़ कोर्ट ने रिमांड अवधि के दौरान अनंत सिंह के वकील को मुलाकात के लिए एक दिन में एक घंटे का वक्त दिया है।