Diwali 2024: मिठाई पर 24 कैरेट सोने का वर्क, दिवाली में ‘सोनेरी भोग’ बनी खास; कीमत कर देगी हैरान

Diwali 2024: मिठाई पर 24 कैरेट सोने का वर्क, दिवाली में ‘सोनेरी भोग’ बनी खास; कीमत कर देगी हैरान

DESK: दिवाली में अब महज कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। आगामी 31 अक्टूबर को पूरे देश में दिवाली का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। दिवाली में मिठाईयों का खास महत्व होता है। ऐसे में दुकानों में एक से बढ़कर एक मिठाईयां सजने लगी हैं। मिठाईयों के बीच एक मिठाई ऐसी है जो लोगों के लिए खास बन गई है। इसकी कीमत सुनकर लोग हैरान हैं।


दरअसल, महाराष्ट्र के अमरावती में एक दुकानदार ने अपनी दुकान में अनोखी मिठाई पेश की है। मिठाई का नाम सोनेरी भोग रखा गया है, जिसे काजू, बादाम, पिस्ता और किशमिश से तैयार किया गया है। खास बात यह है कि मिठाई पर 24 कैरेट सोने का वर्क चढ़ाया गया है। मिठाई इतनी फेमस हो गई है कि सिर्फ अमरावती में ही नहीं बल्कि पूरे राज्य में इसकी भारी डिमांड है।


रघुवीर मिठाई दुकान में मिलने वाली इस खास मिठाई की कीमत भी बहुत खास है। मिठाई की कीमत प्रति किलो 14 हजार रुपए रखी गई है। पिछले साल इस मिठाई की कीमत 11 हजार रुपए थी लेकिन महंगाई बढ़ने के कारण इसके दाम में तीन हजार रुपए प्रति किलो का इजाफा हो गया है। मिठाई की मांग इतनी है कि हर कोई इसे खरीदना चाहता है। खरीदने वालों के साथ साथ इसे देखने के लिए भी लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है।