दिल्ली सरकार का फैसला उपराज्यपाल ने बदला, सभी मरीजों का इलाज होगा

दिल्ली सरकार का फैसला उपराज्यपाल ने बदला, सभी मरीजों का इलाज होगा

DELHI : दिल्ली के अस्पतालों में केवल स्थानीय लोगों का इलाज कराए जाने के फैसले पर उपराज्यपाल अनिल बैजल ने तत्काल रोक लगा दी है। केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में इलाज को लेकर एक आदेश जारी किया था जिसमें स्पष्ट तौर पर कहा गया था कि केवल दिल्ली के लोगों का ही वहां के अस्पतालों में इलाज किया जाएगा। सरकार के इस फैसले को अब उपराज्यपाल ने पलट दिया है।

उपराज्यपाल अनिल बैजल ने केजरीवाल सरकार के उस फैसले को खारिज करते हुए कहा है कि दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में सभी मरीजों का इलाज पहले की तरह होता रहेगा। दिल्ली के बाहर से आने वाले मरीज और उनके परिवारों को यहां भी राहत मिलेगी। 

उपराज्यपाल के इस फैसले का भारतीय जनता पार्टी ने स्वागत किया है।  केजरीवाल के पुराने सहयोगी रहे कुमार विश्वास ने भी अनिल बैजल के इस कदम की सराहना की है।


वहीं अब एलजी के फैसले के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि LG साहिब के आदेश ने दिल्ली के लोगों के लिए बहुत बड़ी समस्या और चुनौती पैदा कर दी है। देशभर से आने वाले लोगों के लिए करोना महामारी के दौरान इलाज का इंतज़ाम करना बड़ी चुनौती है।शायद भगवान की मर्ज़ी है कि हम पूरे देश के लोगों की सेवा करें।हम सबके इलाज का इंतज़ाम करने की कोशिश करेंगे।