दिल्ली में पीएम मोदी की भतीजी के साथ स्नेचिंग, पर्स छीनकर भागे स्कूटी सवार बदमाश

दिल्ली में पीएम मोदी की भतीजी के साथ स्नेचिंग, पर्स छीनकर भागे स्कूटी सवार बदमाश

DELHI : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है राजधानी दिल्ली से जहां प्रधानमंत्री मोदी की भतीजी के साथ स्नेचिंग की घटना हुई है.  पीएम मोदी की भतीजी का पर्स छीनकर स्कूटी सवार बदमाश भाग गए. बताया जा रहा है कि पर्स में पैसों के अलावा कई अहम दस्तावेज भी गायब थे.


राजधानी दिल्ली के पॉश इलाकों में यह घटना हुई है. सिविल लाइन पर बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई की बेटी दमयंती बेन मोदी आज सुबह अमृतसर से दिल्ली लौटी थीं. उनका कमरा सिविल लाइन इलाके के गुजराती समाज भवन में पहले से बुक था. जैसे ही वह गुजराती समाज भवन के गेट पर पहुंची अपराधी पर्स छीनकर फरार हो गए.


घटना को लेकर बताया जा रहा है कि वह ऑटो से उतरकर ड्राइवर को पैसा दे रही थीं. तब यह वारदात हुई. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.