दीघा से शेरपुर तक जाएगा मरीन ड्राइव, 11 KM तक बढ़ेगी लंबाई, खुलेंगे अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मॉल और म्यूजियम

दीघा से शेरपुर तक जाएगा मरीन ड्राइव, 11 KM तक बढ़ेगी लंबाई, खुलेंगे अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मॉल और म्यूजियम

PATNA : बिहार की खूबसूरती में शुमार पटना मरीन ड्राइव को लेकर अब बड़ा फैसला लिया गया है। अब इस सड़क मार्ग की लंबाई बढ़ा दी गई है। अब जेपी गंगा पथ दानापुर के आगे और मनेर के करीब शेरपुर तक बनाया जाएगा। इस बात का ऐलान बिहार के उपमुख्यमंत्री और पथ निर्माण विभाग के मंत्री तेजस्वी यादव ने किया है। 


दरअसल, पिछले दिनों समाधान यात्रा पर निकले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चर्चा की थी कि पटना में स्थित मरीन ड्राइव को 11 किलोमीटर तक बढ़ाया जाएगा। जिसके बाद अब पथ निर्माण विभाग के मंत्री और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इसको लेकर यह फैसला किया है कि जेपी गंगा पथ को दानापुर की और विस्तार किया जाएगा।


मिली जानकारी के अनुसार बिहार के उपमुख्यमंत्री और पथ निर्माण विभाग के मंत्री तेजस्वी यादव ने गंगा पथ के विकास को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए यह निर्णय लिया है कि जेपी गंगा पथ को दानापुर की ओर विस्तार दिया जाएगा। इस बैठक में यह बताया गया है कि शेरपुर तक अगर जेपी पथ को बढ़ाया जाता है तो उसे पटना रिंग रोड और शेरपुर - दिघवारा के बीच बनने वाले नए पुल से जोड़ दिया जाएगा। इसके साथ ही साथ इसे बख्तियारपुर तक ले जाने का भी प्रस्ताव इस बैठक में लाया गया है जिसको लेकर बाद में निर्णय लिया जाएगा।


इसके साथ ही साथ तेजस्वी यादव ने मरीन ड्राइव एरिया में स्टेडियम, रेस्टोरेंट, कैफेटेरिया, मॉल, कल्चरल व रिक्रिएशनल सेंटर, म्यूजियम, मल्टी स्टोरेज पार्किंग, किड्स व सीनियर सिटीजन पार्क, वाटर स्पोर्टस एक्टिविटी के साथ-साथ साइकिलिंग ट्रैक का निर्माण करवाने को लेकर भी चर्चा की है। 


आपको बताते चलें कि, वतर्मान में दीघा से दीदारगंज तक बन रहे गंगा पथ की कुल लंबाई 20.5 किमी है।इसका पहला चरण दीघा से पीएमसीएच तक पूरा हो चुका है। यह भाग 7.4 किमी लंबा है, जिसमें से 6.5 किमी सड़क का निर्माण बांध बना कर किया गया है। 2011 में गंगा पथ बनाने का प्रस्ताव सरकार ने पास किया था, जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2013 में इसका शिलान्यास किया था।