ढाबे पर खाना खाने के दौरान कांवड़ियों को ट्रक ने रौंदा, 6 की मौत, 1 की हालत नाजुक

ढाबे पर खाना खाने के दौरान कांवड़ियों को ट्रक ने रौंदा, 6 की मौत, 1 की हालत नाजुक

DESK: उत्तर प्रदेश के हाथरस में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जिसमें 6 कांवड़ियों की मौत हो गयी है जबकि एक गंभीर रुप से घायल हो गया है। जिसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है। घटना आगरा-अलीगढ़ हाईवे की जहां ढाबे पर खाना खाने के दौरान एक ट्रक ने कांवड़ियों को रौंद डाला। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। 


आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर हुई इस घटना में 6 की मौत हो गयी जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार कांवड़ियों का एक जत्था हरिद्वार से गंगा जल लेकर ग्वालियर जा रहे थे तभी ढाबे पर सभी खाना खाने के लिए रुके थे। लोग खाना खा ही रहे थे कि तभी एक अनियंत्रित ट्रक ने अचानक सभी को रौंद दिया जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ। 


हादसे में कुल छह कावड़ियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी जबकि एक घायल युवक को आनन फानन में पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू की। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। मृतकों की पहचान कर ली गयी है। मृतकों में रामनाथ पाल, नत्था सिंह पाल, अमर सिंह, सुल्तान सिंह और प्रभु दयाल सहित 1 अन्य भी शामिल हैं। सभी की उम्र 30 से 40 साल के बीच बतायी जा रही है।