ऑपरेशन क्लीन से पुलिस महकमे में खलबली, थानेदारों के चीरहरण पर डीजीपी बोले सब देख रहा हूं

1st Bihar Published by: 2 Updated Tue, 13 Aug 2019 04:34:11 PM IST

ऑपरेशन क्लीन से पुलिस महकमे में खलबली, थानेदारों के चीरहरण पर डीजीपी बोले सब देख रहा हूं

- फ़ोटो

PATNA : सूबे में दागी पुलिस अफसरों पर हो रही बड़ी कार्रवाई से अब पुलिस विभाग के अंदर लामबंदी शुरू होने लगी. पुलिस महकमे के कुछ अफसर इस कार्रवाई से दुखी हैं और और अपनी खीज निकाल रहे हैं. एक इंस्पेक्टर ने इस कार्रवाई के खिलाफ फेसबुक पर अपनी भड़ास निकाली. इस इंस्पेक्टर ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा था कि बिहार की रीढ़ थानेदारों को चीरहरण हो रहा है. इस पोस्ट के बाद पुलिस महकमें में खलबली मच गई. https://www.youtube.com/watch?v=YLlhDcwYvBA बात यहां तक बढ़ गई की इस मामले में डीजीपी को संज्ञान लेना पड़ा. डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने इंस्पेक्टर के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सब देख रहे हैं. फेसबुक पर कुछ इंस्पेक्टर विरोध कर रहे हैं. डीजीपी ने कड़े लहजे में कहा कि सब देख रहे हैं और उनके बारे में सब लोग जानते भी हैं. डीजीपी के इस बयान के बाद इंस्पेक्टर साहब ने फेसबुक से अपने पोस्ट को डिलीट कर लिया. लेकिन इस पोस्ट के बाद यह चर्चा होने लगी कि बिहार पुलिस में चल रहे ऑपरेशन क्लीन से एक तपके में काफी खलबली मची हुई है.