ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: शराब के नशे में महिला से छेड़खानी करते चौकीदार का वीडियो वायरल, मामला SP तक पहुंचा Bihar Election 2025: कब होगा बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का एलान? जान लीजिए.. Bihar Crime News: लूटपाट के दौरान युवक को अपराधियों ने मारी गोली, मौत के बाद आक्रोशित परिजनों का पुलिस पर हमला Bihar News: दुकानदार की हत्या के बाद इलाके में हड़कंप, कहीं पड़ोसी की काली दृष्टि आपकी कमाई पर भी तो नहीं? बेतिया में बड़ा भाई बना हैवान: मानसिक विक्षिप्त युवक ने सगे भाई की चाकू से की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार सुकृष्णा कॉमर्स अकेडमी ने कंकड़बाग में शुरू की नई शाखा, नामांकन पर मिलेगी 50 प्रतिशत तक की छूट Bihar News: RCD में 26 करोड़ का घोटाला...मगर कार्रवाई 'शून्य', एक्शन वाली फाइल डंप कर दी गई ? डिप्टी CM विजय सिन्हा कह रहे- हमने तेजस्वी काल की खोली पोल Bihar News: घरेलू विवाद के बाद महिला ने उठाया खौफनाक कदम, बेवजह तानों ने बर्बाद कर दी कई जिंदगियां Rapid Metro Time Table: बिहार की पहली रैपिड मैट्रो का आ गया टाइम टेबल, 24 अप्रैल को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन Pope Francis Passes Away: 88 साल की उम्र में ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस का निधन, फेफड़ों और किडनी में था गंभीर संक्रमण

DGCA का बड़ा एक्शन: स्पाइसजेट की 50% उड़ानों पर दो महीने के लिए लगी रोक

DGCA का बड़ा एक्शन: स्पाइसजेट की 50% उड़ानों पर दो महीने के लिए लगी रोक

DESK: Spicejet के खिलाफ DGCA ने बड़ी कार्रवाई की है। स्पाइसजेड के पचास फीसदी उड़ानों पर 8 हफ्तों के लिए रोक लगा दी है। बताया जाता है कि ऐसा इसलिए किया गया है कि स्पाइजेट के विमानों में लगातार तकनीकी खराबी आ रही थी। 


जिसकी वजह से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। लगातार आ रही तकनीकी खराबी को देखते हुए ही डीजीसीए ने स्पाइसजेट को नोटिस भेजा है। अब दो महीने तक इस एयरलाइन को अतिरिक्त निगरानी में रखा जाएगा।   


Spicejet के साथ अब तक हुई घटनाएं

19 जून 2022 को पटना में स्पाइसजेट के विमान के लेफ्ट विंग से टेकऑफ के समय चिंगारियां निकलने लगीं थीं। जिसके बाद पटना एयरपोर्ट पर इसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। शुरुआती जांच में बर्ड हिट का मामला सामने आया था। विमान में 185 यात्री सवार थे। महिला पायलट कैप्टन मोनिका खन्ना पूरी तरह संयम बरतते हुए फ्लाइट को एक इंजन से रनवे पर उतारने में कामयाबी हासिल की। 


वही 2 जुलाई 2022 को दिल्ली से जबलपुर जा रही स्पाइस जेट की फ्लाइट नंबर SG-2962 की दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग करायी गई। दिल्ली-जबलपुर फ्लाइट के केबिन में जब धुआं दिखा तब प्लेन 5 हजार फीट की ऊंचाई पर था। कुछ ही समय में एयरक्राफ्ट में धुआं भरने लगा। जिसके बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग दिल्ली में करायी गयी। 


जबकि दिल्ली-दुबई फ्लाइट की कराची में ही लैंडिंग करवानी पड़ गयी। ऑयल इंडिकेटर में खराबी का पता लगने के बाद स्पाइसजेट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई। तब एयरलाइन ने बताया था कि स्पाइसजेट B-737 की फ्लाइट नंबर SG-11 दिल्ली से दुबई जा रही थी। लेकिन कराची में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। यात्रियों को दुबई तक पहुंचाने के लिए दूसरी फ्लाइट भेजी गई थी।


वही चीन जा रहे बोइंग 737 फ्रीटर कार्गो प्लेन के वेदर रडार ने काम करना बंद कर दिया। फ्लाइट कोलकाता से चीन के चोंगकिंग जा रही थी, लेकिन वेदर रडार खराब होने के बाद विमान वापस कोलकाता भेजा गया। एयरलाइंस ने इस बात की जानकारी दूसरे दिन दी।


कांगड़ा-मुंबई फ्लाइट की विंडशील्ड टूटने पर विमान की मुंबई में प्रायोरिटी लैंडिंग करानी पड़ी। DGCA के मुताबिक स्पाइसजेट के क्यू-400 विमान में 23 हजार फीट ऊंचाई पर विंडशील्ड में दरार आ गई थी। इसके बाद तत्काल कांडला-मुंबई फ्लाइट को लैंड कराने का निर्णय लिया गया। बार-बार स्पाइजेट की फ्लाइट में आ रही तकनीकी खराबी को देखते हुए डीजीसीए ने यह कार्रवाई की है। स्पाइसजेट की पचास फीसदी उड़ानों पर 8 सप्ताह के लिए रोक लगा दी गयी है।